Home उत्तराखंड देहरादून- सड़क दुर्घटना में सेना के जवान की मौत।

देहरादून- सड़क दुर्घटना में सेना के जवान की मौत।

2143
SHARE
देहरादून से देश व प्रदेश के लिए एक बुरी खबर सामने आई है, जहां छुट्टी पर घर आए सेना के जवान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। देहरादून में अजबपुर फ्लाईओवर पर मोटरसाईकिल टकराने से जवान की मौत हुई, घटना में उसकी पत्नी भी घायल हो गई है, जवान की एक साल पहले ही शादी हुई थी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डोईवाला के दूधली नागल निवासी सैनिक नरेश कुमार गुरुंग (25) इन दिनों छुट्टी पर गांव आया हुआ था। बुधवार दोपहर को वह पत्नी ज्योति गुरुंग को बाइक पर बैठाकर रिस्पना पुल की तरफ से आईएसबीटी जा रहा था। अजबपुर फ्लाईओवर से नीचे उतरते समय अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया। नतीजा यह हुआ कि बाइक सीधे डिवाइडर से टकरा गई।
जवान ने हेलमेट पहन रखा था, लेकिन डिवाइडर से टकराने के कारण वह टूट गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। पत्नी ज्योति भी गंभीर रूप से घायल हुई हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया, जहां नरेश को मृत घोषित कर दिया गया। नरेश का बड़ा भाई भी सेना में बताया गया है।