Home अपना उत्तराखंड देहरादून ने पॉलिथीन के विरुद्ध रचा इतिहास।

देहरादून ने पॉलिथीन के विरुद्ध रचा इतिहास।

767
SHARE

विगत ढाई महीनों से दून को पॉलिथीन मुक्त बनाने के उद्देश्य से नगर निगम एवं समस्त दून वासियों का भागीरथ प्रयास विशालमानव श्रृंखला का आयोजन सफलम् रहा।

इस आयोजन में कुल 1,28,327 नागरिकों जिसमें विभिन्न स्कूलों,कॉलेजों व यूनिवर्सिटीज के छात्र-छात्राओं, व्यापारियों,सरकारी व गैर सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों और देहरादून के सामान्य-जनमानस ने उत्साह-पूर्वक प्रतिभाग किया।मियांवाला से प्रारंभ होकर इस विशाल मानव श्रृंखला ने नगर की 50 किलोमीटर परिधि को कवर किया।

यशस्वी मुख्यमंत्री मा0 त्रिवेंद्र सिंह रावत जी का आशीर्वाद पूरे अभियान एवं आज के आयोजन में संपूर्ण रूप से दून वासियों को प्राप्त हुआ।

आइए,हम सभी देहरादून वासी इस क्षण को और अधिक ऐतिहासिक बनाते हुए पूर्ण रूप से पॉलिथीन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाएं और पर्यावरण संवर्धन एवं संरक्षण की शपथ ले।