Home उत्तराखंड कोरोना इफेक्ट- देहरादून नगर-निगम आज से दो दिन तक आमजन के लिए...

कोरोना इफेक्ट- देहरादून नगर-निगम आज से दो दिन तक आमजन के लिए बंद।

666
SHARE

उत्तराखण्ड में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है, प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 12 हजार पार पहुंच चुका है। वहीं मंगलवार को देहरादून नगर-निगम के उप नगर आयुक्त कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कैलाश जोशी ने उप आयुक्त के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है।

नगर-निगम में एक बार फिर कोरोना की दस्तक के चलते एहतियात के तौर पर दो दिन तक जन सामान्य के लिए बंद कर दिया गया है। और नगर-निगम को सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है। वहीं उप नगर आयुक्त के साथ काम करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की जानकारी जुटाई जा रही है। जिससे की सभी को क्वारंटीन किया जा सके व जांच के लिए सैंपल लिया जा सके।