उत्तराखंडखास ख़बरदेहरादून

देहरादून नगर-निगम दो दिन के लिए बंद, एक अधिकारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि।

ख़बर को सुनें

उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है, राजधानी देहरादून में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं। देहरादून में हाल ही समपन्न हुई एक शादी में शामिल कई लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। टेस्ट कराने पर दूल्हा-दुल्हन भी कोरोना पॉजिटिव निकले। जिसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग व पुलिस टीम कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में जुटी हुई है।

वहीं नगर-निगम देहरादून में कोरोना ने एक बार फिर वार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर-निगम के लेखा अनुभाग में एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद नगर-निगम को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। साथ ही सैनिटाइजेशन का काम शुरु कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण के चलते पहले भी नगर-निगम को कुछ दिनों के लिए बंद करना पड़ा था। फिलहाल एहतियात के तौर पर नगर-निगम के मुख्य गेट पर पुलिस भी तैनात कर दी गई है, जो नगर-निगम में आने वाले लोगों को वापस भेज रही है। जनता से फिलहाल कार्यालय न आने की अपील भी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button