देहरादून के मोहकमपुर फ्लाईओवर के पास भीषण सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई, स्कूटी सवार महिला को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे महिला की मौत हो गई, घटना की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूटी सवार महिला जोगीवाला से हर्रावाला की तरफ जा रही थी, तभी पीछे से तेजी से आ रहे ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी, टक्कर से महिला स्कूटी से नीचे गिर गई और ट्रक के नीचे आ गई, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक महिला की पहचान बिंदु नायक(45), पत्नी राजकुमार नायक निवासी सैनिक कॉलोनी नवादा देहरादून के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए लिए मोर्चरी में रख दिया है।