Home उत्तराखंड देहरादून में इस दिन शराब की दुकानें बंद रखने के आदेश।

देहरादून में इस दिन शराब की दुकानें बंद रखने के आदेश।

893
SHARE

जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद में 14 अगस्त को रात्रि रात्रि 8:00 बजे से 15 अगस्त को संपूर्ण दिवस में जनपद की समस्त देशी विदेशी मदिरा व स्प्रीट के अनुज्ञापन को पूर्णतया बंद रखने के आदेश दिए हैं। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारियों, थानाध्यक्षों को जनपद की सभी देसी विदेशी मदिरा की दुकानों की बंदी एवं अवैध रूप से होने वाली मदिरा की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी एवं समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में आदेशों का कड़ाई से पालन करवाने के निर्देश दिए हैं।