उत्तराखंड में मानसून अब रफ्तार पकड़ चुका है। प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की तो वहीं कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। देहरादून मौसम विज्ञान केन्द्र ने 8 जुलाई तक प्रदेश में बारिश की आशंका व्यक्त की है। वहीं मौसम विज्ञान केन्द्र ने राजधानी देहरादून के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार देहरादून में 7 व 8 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक विक्रम सिंह ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि देहरादून में 7 जुलाई की सुबह से 8 जुलाई की सुबह तक भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान शहर के दक्षिणी हिस्सों के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। साथ ही रिस्पना व बिंदाल नदी के किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट रहने को कहा गया है। भारी बारिश के कारण सड़कों पर जल- भराव की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है। अतः लोगों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।