
उत्तराखंड में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 51 पहुंच गयी है। देहरादून जिले से एक और कोरोना संक्रमित मिला है। दून मेडिकल कॉलेज से प्राप्त सैंपल की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग ने रात 9 बजे एक और बुलेटिन जारी कर इसकी पुष्टि की है। इससे पहले दिन में 12 बजे तक दो पॉजिटिव केस सामने आ चुके थे, एक रिपोर्ट एम्स ऋषिकेश से तो दूसरी दून मेडिकल कॉलेज से प्राप्त हुई थी।
अब तक प्रदेश में देहरादून जिले से 28, पौड़ी से 1, ऊधमसिंहनगर से 4, नैनीताल से 10 तो हरिद्वार से 7 व अल्मोड़ा जिले से 1 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। वहीं अब तक से 28 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया जा चुका है।