Home उत्तराखंड देहरादून में एक और क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित।

देहरादून में एक और क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित।

2432
SHARE

उत्तराखण्ड़ में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। प्रदेश में 4 जून रात 8 बजे के तक 1153 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। प्रदेश में बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए कुछ क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। जहां आवाजाही पर पूर्ण रूप से रोक लगाई गई है। वहीं देहरादून में अब एक और क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।

जिसके बाद प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या 40 हो गई है। जिसमें सबसे अधिक 19 देहरादून जनपद में तथा 17 हरिद्वार जनपद में बनाए गए हैं। वहीं पौड़ी व टिहरी जनपद में भी 2-2 कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं। देहरादून नगर-निगम क्षेत्र अंतर्गत हरश्रीनाथ गली खुडबुडा मोहल्ला में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद क्षेत्र को भी कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है, देहरादून जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। जिलाधिकारी के आदेशानुसार इस क्षेत्र में 4 जून से पूर्णतया लॉकडाउन रहेगा, सभी स्थानीय लोग अपने-अपने घरों में रहेंगे। पुलिस द्वारा समस्त मार्गों पर बैरिकेडिंग व सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किया जाएगा।

देहरादून जनपद में अब तक कंटेनमेंट जोन-

गुरु रोड़, पटेल नगर देहरादून। बैराज कॉलोनी, सिंचाई विभाग ऋषिकेश। ईडब्लूएस ब्लॉक, एमडीडीए कॉलोनी, आईएसबीटी देहरादून। प्रेमबत्ता गली, संतोवाली घाटी देहरादून। डी-ब्लॉक, सिंचाई विभाग, परियोजना खंड़ नगर निगम ऋषिकेश। डांडीपुरा कॉलोनी, देहरादून। रेसकोर्स देहरादून। आदर्श नगर लेन नं-9, जालीग्रांट डोईवाला। गली नं.34, शिवाजी नगर ऋषिकेश। बीस बीघा, ऋषिकेश। वार्ड नं. 13, ग्राम लाइन जीवनगढ़ विकासनगर। वार्ड नं. 19 हरबर्टपुर, विकासनगर। ग्राम फतेहपुर टांडा डोईवाला। हरिपुरकला, बस्ती वार्ड नं.2, मोतीचूर लाईन। सर्कुलर रोड़ डालनवाला। ओम सार्थक अपार्टमेंट, सेवालाकलां देहरादून। ब्रहमपुरी पटेलनगर। कलिंगा कॉलोनी आराघर। हरश्रीनाथ गली खुडबुडा मोहल्ला देहरादून।