देहरादून जिले में शनिवार और रविवार का लॉकडाउन हटा दिया गया है। अब इन दोनों दिन कर्फ्यू जैसे हालात नहीं होंगे। शनिवार को बाजार, दफ्तर और अन्य प्रतिष्ठान पूरी तरह खुले रहेंगे। डीएम डा. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि अब केवल बाजारों में साप्ताहिक बंदी होगी। इसे सख्ती से लागू करने के आदेश दिए गए हैं।
बाकी शनिवार को किसी तरह की पाबंदी नहीं रहेगी। इधर, व्यापारी संगठन लगातार दो दिन के लॉकडाउन का विरोध कर रहे थे। जिन्हें डीएम के नए आदेश के बाद बड़ी राहत मिली है। कोरोना संक्रमण के चलते हाल में जिले में शनिवार व रविवार को बाजार बंद रखे जा रहे थे। इस व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है। इसकी जगह बाजार को साप्ताहिक बंदी के हिसाब से तय किए गए दिन बंद कराया जाएगा। जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि तहसील क्षेत्रवार बाजार बंदी का दिन पहले से तय किया गया। बाजार बंदी के केवल संबंधित क्षेत्र की दुकानें बंद रहेंगी। आवाजाही पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं रहेगा। वहीं बाजार बंदी के दिन भी आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानें खुली रहेंगी।
आदेश के मुताबिक बाजार में सप्ताहिक बंदी का जो दिन तय किया गया है उसमें नगर-निगम देहरादून तथा छावनी परिषद, गढ़ी कैंट व क्लेमेंन्टाउन क्षेत्र के समस्त बाजार में रविवार को सप्ताहिक बंदी रहेगी। जबकि ऋषिकेश में गुरुवार तथा डोईवाला व मसूरी नगर पालिका क्षेत्र के समस्त बाजार बुधवार को बंद रहेंगे। विकासनगर तथा हरबर्टपुर क्षेत्र में शनिवार, चकराता, सहसपुर, सेलाकुई में प्रत्येक बुधवार, कालसी-सहिया में शनिवार जबकि, त्यूणी में रविवार के दिन सप्ताहिक बंदी रहेगी।