अपना उत्तराखंडखास ख़बरदुर्घटनादेहरादूनब्रेकिंग न्यूज़
देहरादून: हाई वे पर कार और टैंकर की भिड़ंत कार सवार एक की मौत, ३ गंभीर

देहरादून: i10 गाड़ी देहरादून से सहारनपुर की ओर जा रही थी तभी सामने से आ रहे एक कैंटर ने सीढ़ी टक्कर मार दी जिसके बाद गाडी सवार सभी गंभीर घायल हो गए मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरत कार्यवाही करते हुए थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने सीएसई फतेहपुर को भेज दिया एक की मौत तीन घायल तीनों को जिला अस्पताल सहारनपुर भेज दिया गया है अभी मरने वाले की शिनाख्त नहीं हो पायी है