देहरादून के सुभारती कॉलेज के एक कश्मीरी छात्र द्वारा सोशल मीडिया मै सैनिकों पर की गई अभद्र टिप्पणी के बाद आज विवाद गरमा गया है। टिप्पणी करने वाले छात्र ने माहौल बिगड़ता देख न सिर्फ अपनी पोस्ट हटा दी है बल्कि अब माफ़ी वाली पोस्ट भी शेयर की है उससे गलती हो गयी थी। कॉलेज प्रशासन ने छात्र को निलंबित कर दिया है।
कश्मीरी छात्र द्वारा सैनिकों के खिलाफ की गयी टिप्पणी के बाद देहरादून के छात्र नेताओं द्वारा वन्दे मातरम् और भारत माता की जय के साथ पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे से देहरादून मई माहौल गरमाया हुआ है।
पुलवामा पर देहरादून मे संघर्ष पुलवामा मे हुए आतंकी हमले की गूंज पुरे देश के साथ आज देहरादून मई भी सुने दे रही है। विधानसभा मई श्रद्धांजलि के बाद अब देहरादून के कॉलेज मई जोरदार नारेबाज़ी चल रही है।
पुलिस तैनात है और किसी भी प्रकार के अप्रिय घटना से बचने के लिए अलर्ट जारी कर दिया है।
हालांकि बड़ते आक्रोश को देखते हुए शुभारती कॉलेज प्रबंधन ने मेसेज भेजने वाले छात्र कैशर राशिद पुत्र हाजी अब्दुल रशीद बी एम् आर आई टी प्रथम छात्र, श्री देव सुमन शुभारती मेडिकल कॉलेज को कारण बताओ नोटिस जारी कर कॉलेज से निलंबित कर दिया है। इस संबंध मई कॉलेज मई एक जाचं कमेटी गठित कर दी गयी है।