Home उत्तराखंड देहरादून का लक्खीबाग क्षेत्र कंटेनमेंट जोन से बाहर, प्रदेश में अब भी...

देहरादून का लक्खीबाग क्षेत्र कंटेनमेंट जोन से बाहर, प्रदेश में अब भी 16 हॉटस्पॉट।

1066
SHARE

उत्तराखंड में सोमवार देर रात एम्स ऋषिकेश से एक और कोरोना पॉजिटिव सामने आया है, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना समक्रमितों की संख्या 61 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 5 मई दोपहर 2 बजे तक जारी हेल्थ बुलेटिन में इसकी पुष्टि की है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार एम्स ऋषिकेश के यूरोलॉजी विभाग में भर्ती मरीज के 38 वर्षीय महिला तीमारदार में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

वहीं अब देहरादून के लक्खीबाग क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है, जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। इस क्षेत्र के अंतर्गत मुस्लिम कॉलोनी में एक कोरोना संक्रमित मिलने के बाद उक्त क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित किया गया था। यहां 6 अप्रैल के बाद आवाजाही पूर्ण रूप से बंद थी। इस दौरान यहां संदिग्ध लक्षण वाले सभी व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके सैंपल लिए गए, अब सभी सैंपलों की रिपोर्ट नकारात्मक प्राप्त होने व 28 दिन की अवधि पूरी होने पर क्षेत्र को मुक्त घोषित कर दिया गया है।

इसी क्रम में हरिद्वार जिले में एक कंटेनमेंट जोन कम हुआ है, यहां मालकपुरा को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया है। लेकिन 17 मई तक लॉकडाउन के सभी नियम यहां प्रभावी रहेंगे। प्रदेश में अब भी 16 कंटेनमेंट जोन घोषित हैं, जिनमें 8 देहरादून जिले में, 6 हरिद्वार जिले में तथा 1-1 नैनीताल व ऊधमसिंहनगर जिले में हैं।