उत्तराखण्ड़ में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए प्रदेश के चार जनपदों में शनिवार-रविवार लॉकडाउन लागू किया जा रहा था। हालांकि बीते सप्ताह त्यौहारों के चलते इस व्यवस्था में छूट दी गई थी। अब 8 व 9 अगस्त को शनिवार व रविवार है तो एक बार फिर शनिवार-रविवार लॉकडाउन रहेगा या नहीं इस बात की चर्चाएं तेज थी। देहरादून जनपद के लिए फिलहाल इन चर्चाओं पर जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने विराम लगा दिया है।
देहरादून जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पिछले सप्ताह त्यौहारों के चलते लॉकडाउन व्यवस्था को स्थगित कर दिया गया था। लेकिन अब देश व प्रदेश में अनलॉक-3 की गाइडलाइन लागू हो चुकी है, जिसमें लॉकडाउन का कोई जिक्र नहीं है। ऐसे में अभी जनपद में केवल साप्ताहिक बंदी रहेगी। अगर शासन स्तर पर लॉकडाउन के लिए कोई अलग से आदेश आते हैं तो वह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। अब देखना होगा क्या देहरादून के साथ ही अन्य जनपदों में भी लॉकडाउन व्यवस्था को खत्म कर दिया जाएगा या शासन द्वारा अलग से आदेश जारी कर लॉकडाउन पर कोई फैसला लिया जाएगा।