
देहरादून के लच्छीवाला टोल प्लाजा पर सोमवार सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा सामने आया है। जहां खनन सामग्री से लदा एक ट्रक ने टोल पर खड़ी एक कार को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार ट्रक और पास में खड़े एक पोल के बीच फंस गई। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर लच्छीवाला टोल प्लाजा पर एक डंपर ने तीन कारों को टक्कर मारी, जिससे दो लोगों की जान चली गई। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर राहत एवं बचाव कार्य चलाकर वाहनों में फंसे लोगों को निकाला।