देहरादून हवाई अड्डे पर आज से हवाई यात्रियों को फ्री वाई फाई की सुविधा मिल सकेगी।आज जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बीएसएनएल की वाईफाई सेवा का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड बहुत प्यारा प्रदेश है। पर्यटकों की सुविधाओं के लिए ऐसी व्यवस्थाएं जरूरी हैं।
इस अवसर पर राज्य मंत्री धन सिंह रावत, रेखा आर्य, बीएसएनएल के महाप्रबंधक सतीश शर्मा और एयरपोर्ट डायरेक्टर डीके शर्मा समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। एयरपोर्ट पर काफी लंबे समय से इंटरनेट कनेक्टिविटी की प्रॉब्लम थी जिसका आज से समाधान हो गया है।