Home उत्तराखंड देहरादून: दून विहार में रिटायर्ड रक्षा लेखाकर्मी महिला की हत्या,पुलिस जांच में...

देहरादून: दून विहार में रिटायर्ड रक्षा लेखाकर्मी महिला की हत्या,पुलिस जांच में जुटी…

841
SHARE

देहरादून के पॉश इलाके जाखन स्थित दूंन विहार में बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर लाखों रुपये के जेवरात और नकदी लूट ली। लूटपाट के दौरान रक्षा लेखा नियंत्रक (सीडीए) से सेवानिवृत्त महिला की हत्या कर दी गई।  बदमाश घर की मालकिन को बेहोश कर गए थे। महिला का पति घर पहुंचा तो उसे निजी अस्पताल ले गया। वहां उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। फिलहाल परिजनों की ओर से पुलिस को घटना की तहरीर नहीं दी गई है।

पुलिस के अनुसार दून विहार लेन नंबर एक निवासी गुलशन चड्ढा (65 वर्ष) चीफ डिफेंस ऑडिटर (सीडीए) कार्यालय से सेवानिवृत्त थीं। उनके पति प्रवेश चड्ढा एक निजी होटल में और बेटा सन्नी व बहू निजी बैंकों में काम करते हैं। तीनों गुरुवार सुबह काम पर चले गए। शाम को तकरीबन साढ़े चार बजे प्रवेश घर पहुंचे तो अंदर वाले गेट पर गुलशन बेहोश पड़ी मिलीं।

बृहस्पतिवार शाम घटना का खुलासा हुआ तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। महिला के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले। प्रथम दृष्टया नशीला पदार्थ दिए जाने की आशंका जताई गई है। आज पोस्टमार्टम के बाद मौत की वजह साफ हो पाएगी। उधर, सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो एक शख्स काला बैग लेकर घर से निकलता नजर आ रहा है। पुलिस इसी शख्स को हत्यारा मानकर चल रही है।

रोजमर्रा की तरह बृहस्पतिवार सुबह परिवार के अन्य सदस्य ड्यूटी पर चले गए थे। घर में गुलशन चड्ढा अकेली थीं। शाम को साढ़े चार बजे के करीब पति प्रवेश चड्ढा वापस आए तो गुलशन चड्ढा उन्हें घर के अंदर फर्श पर पड़ी मिलीं। कमरों के अंदर की अलमारी का सामान बिखरा हुआ था। चड्ढा पूरा माजरा समझ गए और उन्हाेंने
जाखन चौकी पर इसकी सूचना दी। पुलिस गुलशन चड्ढा को लेकर मैक्स अस्पताल पहुंची, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

रिटायर्ड महिला अधिकारी की हत्या की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। कुछ देर में ही मौके पर लोगाें का जमघट लग गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरुण मोहन जोशी, एसपी सिटी श्वेता चौबे और सीओ अरविंद सिंह रावत ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर बेटे और पुत्रवधू से बात की,दून विहार में लूटपाट के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत के मामले में कई इनपुट मिले हैं, जिनके आधार पर पुलिस की कई टीमें कार्रवाई में जुटी हैं। महिला की मौत की सही वजह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आ पाएगी। उम्मीद जताई कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।