राजधानी देहरादून में जून में फिल्मी सितारों का जमावड़ा लगेगा। रायपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सेलिब्रेटी लीग का आयोजन होगा, जिसमें कई सितारे अपने खेल का हुनर दिखाएंगे।
उद्घाटन अवसर पर कई फिल्मी सितारे रंगारंग प्रस्तुतियां भी देंगे। दो जून को रायपुर स्थित स्टेडियम में प्रतियोगिता का रंगारंग उद्घाटन होगा, जिसमें नेहा कक्कड़ समेत कई अन्य कलाकार प्रस्तुतियां देंगे।
इसके बाद शुरू होने वाली प्रतियोगिता में सेलिब्रेटी टीम की कप्तानी फिल्म स्टार सुनील सेठी करेंगे। इसके अलावा वरुण धवन, रितेश देशमुख, सोहेल खान, राजपाल यादव, बॉबी देओल, नवाजुद्दीन सिद्दकी, करण सिंह ग्रोवर, सोनू सूद, आफताब शिवदासनी, श्रेयस तलपड़े, जय भानुशाली, तुषार कपूर, शब्बीर अहलूवालिया, राजा भैरवानी भी संभावित खिलाड़ियों में शामिल हैं।