कोरोना महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है, तो वहीं सीबीएसई द्वारा आयोजित की जाने वाली केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। परीक्षा की अगली तिथि की घोषणा बाद में होगी। केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्विट करते हुए इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कोरोना महामारी को देखते हुए यूजीसी से अगले सत्र में कराई जाने वाली परीक्षाओं के लिए दिशा-निर्देश पर फिर से विचार करने को कहा है।
वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए 5 जुलाई 2020 को #CBSE द्वारा आयोजित की जाने वाली #CTET परीक्षा को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। स्थितियाँ अनुकूल होने पर परीक्षा की अगली तिथि की घोषणा की जाएगी ।@cbseindia29 pic.twitter.com/he2X4xBIm2
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank ( Modi Ka Parivar) (@DrRPNishank) June 25, 2020