देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार भले ही कमजोर पड़ी हो, लेकिन दिल्ली मेें कोरोना संक्रमण के नए मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण ने राज्य व केन्द्र सरकार की चिंता बढ़ा दी है। दिल्ली में यदि कोरोना की रफ्तार कम नहीं हुई तो यहां आने वाले दिनों में बाजार को कुछ दिन बंद भी किया जा सकता है।
एक जनरल प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेजा जा रहा है कि अगर किसी बाज़ार में कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं किया जा रहा है और उसके लोकल कोरोना होटस्पॉट बनने के चांसेज़ हैं, तो जरूरत पड़ने पर बाज़ार को कुछ दिनों के लिए बंद करने की इजाज़त दी जाए: दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल https://t.co/w03dA96LaZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 17, 2020
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि एक जनरल प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेजा जा रहा है, कि अगर किसी बाज़ार में कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं किया जा रहा है और उसके लोकल कोरोना होटस्पॉट बनने के चांसेज़ हैं, तो जरूरत पड़ने पर बाज़ार को कुछ दिनों के लिए बंद करने की इजाज़त दी जाए।
अब शादियों में 200 की जगह 50 लोग ही शामिल होंगे। उपराज्यपाल के पास इसे अप्रूवल के लिए भेजा गया है: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल pic.twitter.com/qup8f3E8Uy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 17, 2020
वहीं मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को रोकने हेतु कुछ जरूरी कदम उठाए गए थे, जिससे दिल्ली में कोरोना की स्थिति में सुधार हुआ था। जिसके बाद दिल्ली सरकार ने भी केन्द्र सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए शादी समारोह में 200 लोगों को शामिल होने की इजाजत दे दी थी। लेकिन अब इसमें एक बार फिर बदलाव किया जा रहा है अब शादी समारोह में केवल 50 लोग ही शामिल हो पाएंगे, उपराज्यपाल के पास इसे अप्रूवल के लिए भेजा गया है।