देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण में इजाफा देखा जा रहा है, उत्तराखण्ड में भी कोरोना फिर से पैर पसारने लगा है। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा पहले ही कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और होम आइसोलेशन में हैं। वहीं बीते दिनों देहरादून के निजी स्कूल में छात्र कोरोना पॉजिटिव पाया गया था जिसके बाद एहतियातन स्कूल को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया था। अब देहरादून में एक बड़े स्कूल के दो छात्रों के भी कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आ रही। कोरोना ने उत्तराखण्ड सचिवालय में भी दस्तक दी है यहां एक आईएएस अधिकारी के कोरोना कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई है।
कोरोना ने स्वास्थ्य महकमे में भी घुसपैठ की है, सीएमओ कार्यालय के एक डॉक्टर की जांच रिपोर्ट भी कोविड पॉजिटिव आई है। वहीं इन सभी लोगों को आइसोलेट कर उपचार किया जा रहा है। बताया गया है कि इन कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से कुछ को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती किया गया है। कुछ को घर पर ही आइसोलेट कर एहतियात बरती जा रही है। पिछले दो-तीन दिनों से कोरोना के केसों में इजाफा देखने को मिला है। कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए अब सरकार ने सख्त कदम उठाने शुरु कर दिए हैं। जिलाधिकारी देहरादून की ओर से देहरादून में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा। वहीं राज्य सरकार बाहर से राज्य में आने वालों के लिए अनिवार्य कोविड टेस्टिंग कराए जाने पर भी विचार कर रही है।