सचिवालय में आज उत्तराखंड मंच की बैठक आहूत की गई, बैठक में कोरोना वायरस से निपटने हेतु कई अहम फैसले लिए गए। बैठक में सभी मंत्री मास्क पहनकर पहुंचे, शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने सचिवालय मीडिया सेंटर में कोरोना वाइरस कोविड-19 के बचाव के सम्बंध में सरकार द्वारा लिए जाने वाले निर्णयों की जानकारी दी।
1. सरकारी मेडिकल कॉलेज देहरादून, हल्द्वानी, श्रीनगर , अल्मोडा को मुख्य रूप से कोरोनो उपचार के लिये रखा जाएगा। शेष विभागों को अन्य हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जाएगा।
2. कोरोना कोविड-19 के टेस्ट के लिये दो अन्य सेंटर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम और एम्स के लिये अनुमोदन प्रदान किया गया।
3. श्रीनगर, हल्द्वानी और दून मेडिकल कालेज के विभागाध्यक्ष को आगामी 3 माह के लिये इंटरव्यू द्वारा डॉक्टरों की भर्ती पदों के सापेक्ष करने के अधिकार दिया गया। तथा 3 माह के लिए जिलाधिकारी चिकित्सालयो में अपने स्तर से भी भर्ती कर सकते है।
4. पूर्व में 555 अस्थाई पदों के सापेक्ष विज्ञापित 314 पदों का इंटरव्यू चल रहा है। शेष पदों पर भर्ती के लिये विज्ञापन निकालने की जरूरत नहीं होगी।
5.सृजित 958 रिक्त पदों के सापेक्ष 479 सर्जन को 11 माह के रखने की अनुमति।
6. उधमसिंह नगर, हरिद्वार, नैनीताल और देहरादून 4 जनपदों के जिलाधिकारी को 3 करोड़ रुपये और अन्य जिलाधिकारियों को 2 करोड़ रुपये असंगठित मजदूर, आवश्यक मद जनता की तात्कालिक मदद हेतु फंड दिया जाएगा।