पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के खौफ के बीच दून में भी सरकारी सिस्टम इस चुनौती से निपटने की तैयारी में जुट गया है। अस्पतालों में व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। सुकून की बात यह है कि अभी तक देहरादून में इसका एक भी मामला प्रकाश में नहीं आया है। लेकिन, देशभर में कुछ मरीज सामने आने के बाद पूरा सिस्टम अलर्ट है।
वहीं राजधानी के स्कूल भी अलर्ट हो गए हैं। एक ओर जहां बोर्डिंग स्कूलों ने मास्क व सेनिटाइजर बांट दिए हैं, तो दूसरी ओर डे-स्कॉलर स्कूलों ने सभी पैरेंट्स को भी अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा है।
वहीं चिकित्सा विशेषज्ञों की मानें तो कोरोना वायरस को लेकर बहुत अधिक डरने की जरूरत नहीं है। विशेषज्ञों के मुताबिक कोरोना वायरस बचने के लिए लोगों को दैनिक खानपान में अदरक, लहसुन के साथ ही संतरा, अंगूर जैसे फलों को शामिल करना होगा। शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए विटामिन-सी युक्त चीजोें मसलन आंवला, चेरी का अत्यधिक सेवन करना होगा। इसके अलावा रिफाइंड तेल की जगह नारियल का तेल इस्तेमाल करना चाहिए।