चीन से शुरु हुआ कोरोना वायरस अब भारत भी पहुंच चुका है। भारत में भी कोरोना वायरस से संक्रमित लगभग लोग पाए गए हैं, जिनमें कुछ भारतीय तो कुछ विदेशी नागरिक हैं। भारत सरकार ने कोरोना वायरस से निबटने के लिए पूरी तैयारी की बात कही है, तो वहीं राज्यों को भी सतर्कता बरतने व अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैें।
भारत सरकार के निर्देश उत्तराखण्ड में भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है, विदेश से आने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है, और स्कैनिंग की जा रही है। उत्तराखण्ड़ स्वास्थ्य विभाग के लिए प्रदेश में विदेश से आ रहे व्यक्ति की जांच व निगरानी करना एक बड़ी चुनौती है, क्योंकि उत्तराखण्ड़ में अनेकों ऐसे पर्यटक स्थल हैं, जहां देश ही नहीं विदेश से भी अनेकों पर्यटक घूमने आते हैं। इसे देखते हुए प्रमुख एयरपोर्टों पर भी अलर्ट जारी किया गया है।
विश्व प्रसिद्ध कार्बेट नेशनल पार्क हमेशा पर्यटकों की पहली पसंद रहा ह