चीन में इन दिनों कोरोना वायरस का खौफ चल रहा है, वहां अब तक कई लोगों की इससे मौत हो चुकी है। चीन में तेज़ी से फैलता कोरोना वायरस अब भारत में भी दस्तक दे चुका है। चीन से भारत आने वाले हर उस शख्स की एयरपोर्ट पर ही जांच की जा रही है जिसमें कोरोना वायरस होने के लक्षण दिखाई दे रहे हों। बीते रविवार राजस्थान के बाद बिहार में भी कोरोना वायरस का एक मरीज का मामला सामने आया है, जिसके बाद मरीज को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मरीज के परिवार वालों की भी जांच की जा रही है। वही चीन से लौटी एक और लड़की को पटना के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, इस लडकी में भी कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दिए थे।भारत स्वास्थ्य मंत्रालय ने मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्रियों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करने के लिए जगह जगह बोर्ड लगा दिए हैं।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक 137 विमानों के 29 हज़ार 707 यात्रियों की जांच की जा चुकी है,सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर थर्मल जांच की जा रही है। वायरस के खतरे को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया गया है, अलर्ट को देखते हुए हर आने-जाने वाले शख्स की स्वास्थ्य जांच की जा रही है, कोरोना वायरस चीन के साथ ही एशिया के दूसरे देशों में भी पांव पसार रहा है। अब तक इस वायरस के तीन मामले जापान और थाईलैंड और एक मामला दक्षिण कोरिया में सामने आ चुका है।कोरोना वायरस से अब तक 25 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 830 और मामलों में कोरोना वायरस से पीड़ित लोग सामने आ चुके हैं।
क्या है कोरोना वायरस-
कोरोना वायरस वायरसों का एक विशाल झुंड है जो आमतौर पर जानवरों में होता है,ये वायरस अब तेज़ी से जानवरो से इंसानों तक पहुंच रहा है,चीन में फैला कोरोना वायरस सार्स वायरस की तरह है, इसके संपर्क में आते ही बुखार,जुखाम,सांस लेने में तकलीफ,नाक का बहना,गले में खराश,न्यूमोनिया जैसी परेशानियां हो जाती हैं।कोरोना वायरस से बचने के लिए अपने हाथ अच्छी तरह साफ करें, जिन्हें सर्दी या फ्लू जैसे लक्षण हो उनसे दूरी बनाकर रखें, मीट और अंडों को अच्छे से पकाए या हो सके तो नॉनवेज खाने से बचें,जानवरों से भी दूरी बनाकर रखे,खांसते और छींकते वक्त मुहं पर रुमाल या टिश्यू पेपर रखें,खाने पीने से पहले सावधानी बरतें।