उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, आज प्रदेश में एक तरह से कोरोना ब्लास्ट हुआ है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में 1925 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 405 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौटे हैं। जबकि आज 13 मरीजों की मौत भी हुई है।
प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 9353 हो गई है, जबकि प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 112071 पहुंच गई है। जिसमें से 98897 मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कुल 1780 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं। आज 44201 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई तो वहीं 36773 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए।
आज अल्मोड़ा जनपद से 31, बागेश्वर से 13, चमोली से 08, चम्पावत से 21, देहरादून से 775, हरिद्वार से 594, नैनीताल से 217, पौड़ी गढ़वाल से 33, पिथौरागढ से 13, रूद्रप्रयाग से 12, टिहरी गढ़वाल से 35, ऊधमसिंहनगर से 172 व उत्तरकाशी से 01 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।