Home उत्तराखंड कोरोना अपडेट उत्तराखंड- बीते 24 घंटों में 14 कोरोना संक्रमितों की मौत,...

कोरोना अपडेट उत्तराखंड- बीते 24 घंटों में 14 कोरोना संक्रमितों की मौत, 264 नए पॉजिटिव।

878
SHARE

उत्तराखंड में बीते 24 घंटों में कोरोना के 264 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 408 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है, तो इस दौरान 14 मरीजों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम 7:30  बजे तक जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 13225 हो गई है। प्रदेश में अब कुल 3865 एक्टिव केस हैं। वहीं 9132 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 178 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है। प्रदेश में आज 4601 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 6604 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। वहीं 15869 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है।

19 अगस्त शाम 7:30 बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या निम्न है-

1.अल्मोड़ा -384
2.बागेश्वर – 191
3.चमोली – 214
4.चंपावत- 226
5.देहरादून- 2655
6.हरिद्वार- 3206
7.नैनीताल- 1942
8.पौड़ी गढ़वाल- 354
9.पिथौरागढ़- 215
10.रुद्रप्रयाग –  153
11.टिहरी गढ़वाल- 801
12.उधमसिंह नगर -2394
13.उत्तरकाशी – 490