उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण में हर दिन बढोत्तरी नजर आ रही है, आज प्रदेश में 2915 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में आज 03 मरीजों की मौत भी हुई, तो वहीं 1335 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे।
आज अल्मोड़ा में 85, बागेश्वर में 34, चमोली में 27, चम्पावत 119, देहरादून में 1392, हरिद्वार में 374, नैनीताल में 424, पौड़ी में 131, पिथौरागढ़ में 70, रूद्रप्रयाग 09, टिहरी में 63, ऊधमसिंहनगर में 217, उत्तरकाशी में 01 नए मरीज दर्ज किए गए हैं।