एक बार फिर से उत्तराखंड में कोरोना के आंकड़े डराने लगे हैं । प्रदेश में बीते 24 घंटे में 8 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि आठ मरीज स्वस्थ हुए हैं। 102 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। तीसरी लहर में कुल संक्रमितों की संख्या 92,394 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शनिवार को 2,391 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून जिले में 6 नैनीताल व ऊधमसिंह नगर जिले में एक-एक संक्रमित मिला है।