उत्तराखंडखास ख़बरदेहरादून

समस्त पुलिस बल का होगा कोरोना टेस्ट, डीजीपी अशोक कुमार ने दिए निर्देश…..

ख़बर को सुनें
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए समस्त पुलिस बल का कोरोना टेस्ट होगा, डीजीपी अशोक कुमार ने इस संंबंध में समस्त जनपद प्रभारियों एवं शाखा/इकाई प्रभारियों को उनके अधिनस्थ नियुक्त समस्त पुलिस कार्मिकों का रैपिड एन्टीजन टेस्ट कराये जाने हेतु निर्देशित किया है, जिससे पॉजिटिव पाए जाने वाले कार्मिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा सके। साथ ही अन्य कार्मिकों/परिजनों में संक्रमण को फैलने से रोका जा सके और कोरोना संक्रमित क्षेत्रों का भी पता लगाया जा सके।
प्रदेश में इन दिनों कोरोना संक्रमण फिर तेजी से पैर पसारने लगा है। रविवार को  वीवीआईपी सुरक्षा में तैनात 12 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद शासन-प्रशासन ने सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। बाहरी राज्यों से उत्तराखण्ड आने वाले लोगों की सीमा पर जांच की जाएगी।

Related Articles

Back to top button