Home अपना उत्तराखंड देहरादून कोरोना से जंग जीत रहा है उत्तराखंड।

कोरोना से जंग जीत रहा है उत्तराखंड।

1113
SHARE

देश में कोरोना का कहर जारी है, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में लगातार मामले बढ़े हैं। लेकिन इस बीच उत्तराखंड के लिए थोड़ी राहत की खबर है, राज्य में कोरोना मरीजों के ठीक होने की रफ्तार लगातार बढ़ रही है।

सोमवार को राज्य के अलग अलग अस्पतालों से कोरोना के पांच और मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। इनमें से तीन देहरादून जनपद जबकि दो हरिद्वार के मरीज शामिल हैं। सोमवार को पांच कोरोना मरीजों के ठीक होने के बाद राज्य में अभी तक कुल 33 मरीज ठीक हो चुके हैं।

राज्य में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 64.7 प्रतिशत पहुंच गई है साथ ही राज्य में अभी तक कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। राज्य में कोरोना मरीजों के पॉजिटिव आने की दर भी महज 1.03 प्रतिशत है जो देश व कई अन्य राज्यों की तुलना में खासी कम है। वहीं सोमवार को राज्य में कोई नया कोरोना मरीज सामने नहीं आया।

प्रदेश में 11 क्षेत्रों को पूर्ण रूप से सील भी किया गया है, जिसमें सबसे अधिक 7 क्षेत्र देहरादून जिले में हैं, यहां भगत सिंह कॉलोनी, कार्गी ग्रांट, पटेल नगर, झाबरवाला, डोईवाला। केशवपपुरी बस्ती, डोईवाला। मुस्लिम कॉलोनी, कच्ची कॉलोनी सदर तहसील। आजाद नगर कॉलोनी आईएसबीटी देहरादून, बीस बीघा कॉलोनी, नगर निगम ऋषिकेश। हरिद्वार में गढ़ी खत्ता तहसील हरिद्वार, ज्वालापुर तहसील हरिद्वार, पनियाला, तहसील रूड़की। नैनीताल में वनभुलपुरा हल्द्वानी शामिल है।