Home खास ख़बर सीमा पार से पाकिस्तान की नापाक हरकतें जारी, आतंकी मुठभेड़ में 3...

सीमा पार से पाकिस्तान की नापाक हरकतें जारी, आतंकी मुठभेड़ में 3 सीआरपीएफ जवान शहीद।

934
SHARE

सीमा पार से पाकिस्तान की नापाक हरकत इस कोरोना महामारी के दौरान भी जारी है। 3 मई 2020 को आतंकवादियों से मुठभेड़ में भारतीय सेना के एक कर्नल, मेजर और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर सहित पांच सुरक्षाबल शहीद हो गए थे। इन शहीदों का अभी अंतिम संस्कार भी नहीं हो पाया था कि कल कश्मीर के हंदवाड़ा जिले में एक चरमपंथी हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए। वहीं साथ लोग घायल भी हुए हैं। यह हमला काजियाबाद इलाके में सीआरपीएफ की पेट्रोल पार्टी पर हुआ। इस हमले में एक चरमपंथी के मारे जाने की भी खबर है।

पिछले एक महीने में भारत और पाकिस्तान के बीच एलओसी पर फायरिंग की घटनाओं में इजाफा हुआ है, गोलीबारी की इन घटनाओं में नागरिकों और सैनिकों की मौतें हो रही हैं। सीआरपीएफ अधिकारियों के मुताबिक आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई में सीआरपीएफ के अश्विनी कुमार यादव निवासी गाजीपुर यूपी, सी. चन्दशेखर निवासी तिरूनेलवली, तमिलनाडु और संतोष कुमा मिश्रा निवासी औरंगाबाद बिहार शहीद हुए हैं।