Home उत्तराखंड 2 हजार रूपए में हो सकेगी कोरोना सैंपल की जांच।

2 हजार रूपए में हो सकेगी कोरोना सैंपल की जांच।

927
SHARE

उत्तराखंड में अब कोरोना सैंपल की जांच 2 हजार रूपए में हो सकेगी, सरकार ने इसके लिए रेट तय कर दिए हैं। सरकारी और निजी अस्पतालों से प्राइवेट लैब को भेजे जाने वाले सैंपल कि जांच जीएसटी सहित 2000 रूपए में होगी। प्राइवेट लैब के स्वयं अपने स्तर पर सैंपल लेने पर जीएसटी सहित अधिकतम 2400 रूपए का भुगतान करना होगा। अभी तक निजी लैब में एक सैंपल की जांच 4500 रूपए में कई जा रही थी।

शुक्रवार देर शाम स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने जांच के रेट तय किए जाने के आदेश जारी किए। आदेश में कहा गया है कि सरकारी और प्राइवेट लैब को सैंपल भेजने की जिम्मेदारी अस्पतालों की होगी। निजी लैब के स्वयं लिए जाने वाले सैंपल के निर्धारित अधिकतम दर का भुगतान मरीज को ही करना होगा। निजी लैब को जांच के बाद आईसीएमआर के पोर्टल पर रिपोर्ट दर्ज करानी होगी।

आदेश में यह भी कहा गया है कि तय व्यवस्था का उल्लंघन करने पर महामारी अधिनियम 1897 एवं उत्तराखंड राज्य महामारी कोविड-19 विनियमावली 2020 के तय प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई होगी।