Home उत्तराखंड एआरटीओ में तैनात प्रशासनिक अधिकारी की दिल्ली में मौत, कोरोना पॉजिटिव पाए...

एआरटीओ में तैनात प्रशासनिक अधिकारी की दिल्ली में मौत, कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दिल्ली किया गया था रैफर।

789
SHARE

उत्तराखण्ड के काशीपुर में एआरटीओ कार्यालय में तैनात मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के.आर.आर्य का दिल्ली में निधन हो गया है। आर्य मूल रूप से नैनीताल के पौपलर कंपाउंड, मल्लीताल निवासी थे। कृष्ण राम आर्य काशीपुर एआटीओ कार्यालय में बतौर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी तैनात थे। वह वैशाली कालोनी काशीपुर में अपने परिवार सहित रहते थे। गत 23 जुलाई को उन्हें खांसी, बुखार और सांस लेने में परेशानी की शिकायत हुई तो वह अस्पताल में दिखाने गए। अस्पताल में उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया तो उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली।

वहां से उन्हें इलाज के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेज दिया गया। स्वास्थ्य अधिक बिगड़ने के कारण उन्हें एसटीएच से दिल्ली के लिए रैफर कर दिया गया जहां 31 जुलाई की रात्रि में उनका इलाज के दौरान निधन हो गया। आर्य के घर में उनकी पत्नी प्रभा के अलावा दो पुत्र सुमित व मनीष तथा पुत्री शिखा हैं। उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं थीं स्वास्थ्य सुधरने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था।