Home अपना उत्तराखंड नैनीताल सीलबंद एरिया से पुलिस को चकमा देकर अपने घर पहुंचा युवक, लेकिन...

सीलबंद एरिया से पुलिस को चकमा देकर अपने घर पहुंचा युवक, लेकिन मां ने दरवाजा नहीं खोला।

2642
SHARE
उत्तराखंड में जिंन इलाकों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अधिक आई उन इलाकों को प्रशासन द्वारा पूर्ण रूप से सील कर दिया है। इन्हीं क्षेत्रों में हल्द्वानी का वनभूलपुरा क्षेत्र भी शामिल है जिसे में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित इसी क्षेत्र से सामने आए जिसके बाद इलाके को सील कर दिया गया। सीलबन्द के बावजूद इस क्षेत्र से एक युवक शनिवार रात पुलिस को चकमा देकर नैनीताल पहुंच गया। जिसमें कोरोना जैसे लक्षण दिखाई देने पर उसे सुशीला तिवारी अस्पताल भेज दिया गया।

 

नैनीताल जिला अस्पताल के वरिष्ठ डॉ. दुग्ताल ने बताया कि मूलरूप से नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र के बूचडखाने निवासी 18 वर्षीय युवक अपने पिता और दूसरी मां के साथ कुछ दिनों से हल्द्वानी के वनभुलपूरा में रह रहा था, शनिवार रात अपने पिता के साथ विवाद हो जाने के कारण वह नैनीताल में रह रही अपनी सगी मां के पास आ गया। लेकिन घर पहुंचने पर उसकी मां ने दरवाजा नहीं खोला और उसे पुलिस स्टेशन या अस्पताल जाने को कहा। जिसके बाद युवक वहां से चला गया और तल्लीताल बस स्टेशन के पास पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस  युवक से जरूरी पूछताछ की और बी. डी. पांडे अस्पताल ले आए, जहां डॉ. दुग्ताल ने बताया कि युवक में कोरोना जैसे लक्षण पाए गए हैं। पूछताछ में पता चला है कि युवक कुछ जमातियों के सम्पर्क में भी आया था। लिहाजा युवक को कोरोना जांच के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल भेज दिया है। डॉ. दुग्ताल ने बताया कि एहतियातन पूरे परिवार को बुलाकर क्वारंटीन सेंटर भेज दिया है।

वहीं पूछताछ में युवक ने पुलिस को बताया कि वह हल्द्वानी से पैदल ही नैनीताल आया, लेकिन उसके पिता का कहना है कि युवक भवाली तक मोटरसाइकिल से आया वहां से वह पैदल नैनीताल पहुंचा, उसने अपने आने की सूचना पहले ही अपनी मां को फोन पर दे दी थी, जिसके बाद मां ने घर का दरवाजा नहीं खोला और दूर से ही खिड़की से युवक से बात की।