नैनीताल जिला अस्पताल के वरिष्ठ डॉ. दुग्ताल ने बताया कि मूलरूप से नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र के बूचडखाने निवासी 18 वर्षीय युवक अपने पिता और दूसरी मां के साथ कुछ दिनों से हल्द्वानी के वनभुलपूरा में रह रहा था, शनिवार रात अपने पिता के साथ विवाद हो जाने के कारण वह नैनीताल में रह रही अपनी सगी मां के पास आ गया। लेकिन घर पहुंचने पर उसकी मां ने दरवाजा नहीं खोला और उसे पुलिस स्टेशन या अस्पताल जाने को कहा। जिसके बाद युवक वहां से चला गया और तल्लीताल बस स्टेशन के पास पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस युवक से जरूरी पूछताछ की और बी. डी. पांडे अस्पताल ले आए, जहां डॉ. दुग्ताल ने बताया कि युवक में कोरोना जैसे लक्षण पाए गए हैं। पूछताछ में पता चला है कि युवक कुछ जमातियों के सम्पर्क में भी आया था। लिहाजा युवक को कोरोना जांच के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल भेज दिया है। डॉ. दुग्ताल ने बताया कि एहतियातन पूरे परिवार को बुलाकर क्वारंटीन सेंटर भेज दिया है।