Home उत्तराखंड भगवान लोगों को कोरोना के साथ इस महंगाई थोपने वाली सरकार से...

भगवान लोगों को कोरोना के साथ इस महंगाई थोपने वाली सरकार से भी बचाइए-हरीश रावत।

929
SHARE

देश में बढ़ते डीजल-पेट्रोल के दामों के विरोध में आज कांग्रेस ने सरकार का घेराव किया। देहरादून में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बैलगाड़ी पर सवार होकर निकले। हरीश रावत हाल ही में दिल्ली से लौटे थे और 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन थे। क्वारंटाइन अवधि खत्म होते ही आ वह सड़कों पर उतरे और केन्द्र व राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला।

पूर्व मुख्यमंत्री ने रायपुर स्थित शिव मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की, उन्होंने कहा कि भगवान शंकर से कोरोना समाप्त होने और लोगों की कुशलता की प्रार्थना की। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में हरीश रावत ने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान पहुंचा दिए गए हैं, दुनिया में पेट्रोल-डीजल व गैस के दाम कम हो रहे हैं, लेकिन भारत में पेट्रोल व डीजल में होड़ लगी है कि 100 के आंकडे को पहले कौंन छुएगा। सरकार ने सस्ते दामों पर डीजल-पेट्रोल खरीद कर महंगे दामों में बेचकर आम आदमी की जेब पर डाका डाला है। सभी आवश्यक चीजों के दाम बढ़ा दिए गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इस समय कोई भी चीज सस्ती नहीं है, लोगों की जिंदगी सस्ती हो गई है, लोगों के काम छिन गए हैं, और पस्त हाल में हैं। उन्होंने कहा कि मैंने भगवान से प्रार्थना की है कि इस कोरोना से भी लोगों को बचाइए और इस महंगाई थोपने वाली सरकार से भी बचाइए।