Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड भाजपा में कोरोना संकट, एक और विधायक कोरोना संक्रमित

उत्तराखण्ड भाजपा में कोरोना संकट, एक और विधायक कोरोना संक्रमित

616
SHARE

उत्तराखण्ड में भाजपा के एक के बाद एक नेता कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। आज एक और विधायक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। देहरादून रायपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक उमेश शर्मा काऊ भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी है।

उत्तराखण्ड भाजपा के कई नेता कोरोना के चपेट में आ चुके हैं। बीते दिनों भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। वहीं अब तक विधायक विनोद चमोली, नवीन दुमका, सौरव बहुगुणा, कुंवर प्रणब चैंपियन, देशराज कर्णवाल और संगठन स्तर के कई नेता कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।

यह भी पढें-भाजपा विधायकों ने की सख्त लॉकडाउन की पैरवी तो सीएम ने कहा लॉकडाउन समाधान नहीं

वहीं बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या पर कुछ बीजेपी विधायक चिंता जाहिर करते हुए सख्त कदम उठाने की मांग कर चुके हैं। भाजपा विधायकों का कहना है कि राज्य में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है, तो अन्य विकल्पों पर विचार करना चाहिए लोग सोशल डिस्टेंसिग का पालन नहीं कर रहे हैं। तो ऐसे में सख्त लॉकडाउन की सिफारिश की जानी चाहिए।