Home उत्तराखंड कोरोना अलर्ट- बाहरी राज्यों से उत्तराखण्ड आने वाले लोगों की बार्डर पर...

कोरोना अलर्ट- बाहरी राज्यों से उत्तराखण्ड आने वाले लोगों की बार्डर पर होगी सैंपलिंग…

223
SHARE
File Photo

देश के साथ ही उत्तराखण्ड में भी एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। 3 दिन पू्र्व एफआरआई में 11 अधिकारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि से हडकंप मच गया था तो वहीं रविवार को 12 पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन-प्रशासन ने सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की सीमाओं पर कोविड जांच करने के निर्देश दिए हैं।

स्वास्थ्य सचिव डॉ.पंकज कुमार पांडे ने बताया कि राज्य से बाहर से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है। हालांकि अभी तक भारत और उत्तराखंड में नए वेरिएंट का कोई मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से दूसरे देशों से आने वाले यात्रियों की सूचना राज्य को भेजी जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी जिलों को निर्देश दिए कि बाहरी राज्यों से आने वाले किसी भी यात्री में कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर कोविड जांच कर 14 दिन का क्वारंटीन किया जाए। संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिए सीमाओं पर भी सैंपल जांच और चेकिंग की जाएगी।

रविवार को स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ.तृप्ति बहुगुणा ने कोविड के नए वेरिएंट को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग से सभी जिलों के सीएमओ के साथ बैठक की। उन्होंने प्रदेश की सीमाओं पर बाहर से आने वाले लोगों की चेकिंग और सैंपलिंग करने को कहा है। साथ ही जिला स्तर पर कोविड सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।