Home अपना उत्तराखंड नैनीताल कार्बेट पार्क में बनेगा मोदी ट्रेल।

कार्बेट पार्क में बनेगा मोदी ट्रेल।

917
SHARE

डिस्कवरी चैनल के चर्चित शो मैन वर्सिस वाइल्ड में पिछले वर्ष अगस्त माह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व बेयर ग्रिल्स की जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में हुई साहसिक यात्रा का प्रसारण किया था। प्रसारण को काफी सराहा भी गया था, इस दौरान पीएम मोदी के करीब आठ किलोमीटर रूट की साहसिक यात्रा की। इस आठ किलोमीटर के रूट को प्रदेश का पर्यटन विभाग मोदी ट्रेल के रुप में विकसित करेगा। कार्बेट पार्क में मोदी ट्रेल बनाने के लिए प्रदेश सरकार को केंद्र से सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गई है, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि पर्यटन विभाग ने मोदी ट्रेल पर काम करना शुरू कर दिया है। इसकी सैद्धांतिक स्वीकृति केंद्र सरकार से मिल गई है। कॉर्बेट में पीएम मोदी के पद चिन्हों का अनुसरण करने वालों को प्रशिक्षित गाइड पीएम मोदी और ‘मैन वर्सिस वाइल्ड’ के बेयर ग्रिल्स की बातचीत की जानकारी देंगे। इन्हें मोबाइल एप के जरिए भी अन्य जानकारी मिलेगी। बेयर ग्रिल्स के प्रसारण में मोदी एक नदी को पार करते हुए दिखाई दिए थे। वन मंत्री हरक सिंह का कहना है कि संरक्षित क्षेत्र होने के कारण पर्यटकों को नाव का उपयोग करने की इजाजत नहीं होगी। वे स्थान जरूर विकसित किए जाएंगे जहां पीएम नदी में उतरे थे। पर्यटन विभाग की योजना कॉर्बेट और केदारनाथ की ध्यान गुफा को मोदी ट्रेल के नाम पर जोड़ने की भी है। ध्यान गुफा में पीएम ने 15 घंटे का ध्यान किया था और इसके बाद इस गुफा की लोकप्रियता में खासा इजाफा हुआ। इस ट्रेल को हवाई सेवा के जरिए जोड़ने पर विचार किया जा रहा है। केदारनाथ की ध्यान गुफा में प्रधानमंत्री मोदी के ध्यान करने के बाद गुफा की बुंकिंग फुल रही थी, तो वहीं कार्बेट में मोदी की इस यात्रा के बाद  कार्बेट घूमने आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है।