कोई सूचना या खबर किसी तक पहुंचानी हो तो आज के समय में सोशल मीडिया उसमें अहम भूमिका निभा रहा है। वहीं कोई घटना हो या दुर्घटना उसकी तस्वीरें सबसे पहले सोशल मीडिया वायरल होती हैं। इन दिनों ऐसी ही एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें नदी किनारे तीन बाघ खडे हैं और इसमें से दो बाघ प्लास्टिक खाते नजर आ रहे हैं। यह फोटो कार्बेट नेशनल पार्क रामनगर की बताई जा रही है।
फोटो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से कॉर्बेट प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। कार्बेट प्रशासन ने भी इस फोटो की पुष्टि की है और इस बाघों की प्लास्टिक खाते हुए फोटो को बीते 30 जनवरी का बताया है। कार्बेट प्रशासन के अनुसार यह फोटो कार्बेट टाइगर रिजर्व जोन के ढिकाला जोन में रामगंगा नदी किनारे की है। इस फोटो में दो बाघ नदी किनारे पड़ी नीले रंग की प्लास्टिक की बाल्टी को खाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
वहीं इस मामले पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक ने सभी बाघों के सुरक्षित होने की बात कही है। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार का कहना है कि ढिकाला जोन में पॉलिथीन पूरी तरह से प्रतिबंधित है। इसकी बार-बार जांच भी होती रहती है, यह मामला बीते 30 जनवरी का है, उस दिन बारिश हुई थी ऐसा लग रहा है कि, यह प्लास्टिक नदी में बहकर आई होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जो बाघ फोटो में दिखाई दे रहे हैं, उन्हें आईडेंटिफाई कर लिया गया है। साथ ही उनके स्वास्थ्य की जांच भी की गई है सभी पूरी तरीके से स्वस्थ हैं।
अब कार्बेट प्रशासन अपनी सफाई में नदी या बारिश का हवाला दे रहा हो लेकिन प्रतिबंधित क्षेत्र में प्लास्टिक यों ही पड़े रहना और उसे बाघों द्वारा खाया जाना बहुत गंभीर मामला है, इससे साफ पता चलता है कि कार्बेट प्रशासन जंगली जानवरों की सेहत को लेकर कितना असंवेदनशील है।