उधम सिंह नगरउत्तराखंडखास ख़बरदुर्घटना

उत्तराखण्ड़- यात्रियों से भरी जीप कैंटर से जा भिड़ी, कई यात्री घायल।

ख़बर को सुनें

उत्तराखण्ड़ में सड़क दुर्घनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं, आए दिन कोई न कोई सड़क दुर्घटना सामने आ रही है। आज भी ऊधमसिंह नगर जिले के किच्छा में एक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार किच्छा से एक जीप यात्रियों को लेकर बहेड़ी जा रही थी तभी किच्छा के पुलभट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-74 पर जीप असंतुलित होकर आगे जा रहे कैंटर ट्रक में पीछे से भिड़ गई। घटना में जीप का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और जीप सवार सभी यात्री घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

 

 

घटना में गंभीर रूप से घायल हुए तीन यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी से मौके पर हड़कंप मच गया।
प्रथम दृष्टया दुर्घटना का कारण जीप चालक द्वारा तीव्र गति से वाहन चलाना बताया जा रहा है। चालक की लापरवाही के चलते जीप असंतुलित होकर आगे जा रहे कैंटर ट्रक में पीछे से घुस गई। फिलहाल प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को छुट्टी दे दी गई, जबकि 3 घायलों का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।

Related Articles

Back to top button