Home उत्तराखंड बागेश्वर- अलर्ट मोड़ में प्रशासन कंटेनमेंट क्षेत्र में की गई बैरीकेडिंग, स्वास्थ्य...

बागेश्वर- अलर्ट मोड़ में प्रशासन कंटेनमेंट क्षेत्र में की गई बैरीकेडिंग, स्वास्थ्य विभाग कर रहा स्वास्थ्य जांच।

1395
SHARE

उत्तराखण्ड में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग हरकत में हैं। जहां-जहां अधिक कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं, उन क्षेत्रों को प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन बनाकर सील किया जा रहा है, वहीं स्वास्थ्य विभाग घर-घर जाकर रैपिड टेस्ट कर रहा है। रैपिट टेस्ट में पॉजिटिव पाए जा रहे लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है। बागेश्वर जनपद में 1 अगस्त को एक साथ 31 कोरोना पॉजिटिव मिले थे। रविवार को आईएस विनीत कुमार ने जिलाधिकारी का पदभार गृहण किया और एक्शन मोड़ में नजर आए। सोमवार को उन्होंने गरुड़ के उस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन और बफर जोन घोषित किया जहां एक साथ 31 कोरोना पॉजिटिव मिले थे।

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को जांच तेज करने और पुलिस को उक्त क्षेत्र मे बैरीकेंडिग करने के निर्देश दिए थे। जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को पुलिस ने कंटेनमेंट जोन में बैरिकेडिंग शुरु कर दी, और स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षेत्र में पहुंचकर स्वास्थ्य जांच की। उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में दिनभर यह कार्य चलता रहा। हालांकि बागेश्वर जनपद में 4 अगस्त तक कुल 133 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। जिनमें से 94 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 38 एक्टिव केस हैं और एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। जनपद के लिए राहत वाली बात यह है कि बीते तीन दिनों से यहां कोई नया केस नहीं मिला है। 1 अगस्त को यहां एकमुश्त 31 कोरोना संक्रमित मिले थे, उसके बाद 4 अगस्त तक अभी कोई नया केस सामने नहीं आया है।