उत्तराखंड कांग्रेस ने कल हल्द्वानी की सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोला और लालटेन यात्रा निकाली।कांग्रेस की इस लालटेन यात्रा पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर भगत ने पलटवार किया है। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस की लालटेन यात्रा पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हरीश रावत को ढूंढने के लिए लालटेन यात्रा निकाली और हरीश रावत कल मिल गए इसलिए कांग्रेस ने उनसे लालटेन छीन ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले हरीश रावत भी दूरबीन लेकर इस सरकार के विकास कार्य देखने केदारनाथ गए थे लेकिन वहां उन्हें कहना पडा कि सरकार अच्छा काम कर रही है, ऐसे ही कुछ समय बाद इंदिरा हृदयेश को भी यही बात कहनी पड़ेगी।
वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कांग्रेस की लालटेन यात्रा पर पलटवार करते हुए इंदिरा हृदयेश को ही कटघरे में खड़ कर दिया, उन्होंने कहा कि अगर इंदिरा हृदयेश हल्द्वानी में लालटेन लेकर विकास खोज रही हैं तो उसकी जिम्मेदार वह खुद हैं, क्योंकि वह स्वंय हल्द्वानी की विधायक हैं और यहां का विकास कार्य उनकी जिम्मेदारी है।