उत्तराखंड शिक्षा विभाग में भी कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है, अभी तक कई शिक्षक व छात्र- छात्राएं भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। वहीं अब समग्र शिक्षा (प्रारंभिक) राज्य परियोजना कार्यालय में कार्यरत कार्मिक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद सीमैट भवन में स्थापित समस्त कार्यालयों को दिनांक 2 व 3 दिसंबर को 2 दिन तक बंद कर दिया गया है। इस दौरान संपूर्ण कार्यालय परिसर में सैनिटाइजिंग का कार्य किया जाएगा। समग्र शिक्षा के अपर राज्य परियोजना निदेशक डॉ मुकुल कुमार सती ने इसके आदेश जारी किए हैं।