प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने दो दिवसीय दिल्ली दौरे के बाद देहरादून लौट आए हैं। दिल्ली में उन्होंने राज्य की विकास योजनाओं को लेकर गृहमंत्री अमित शाह सहित कई केन्द्रीय नेताओं से मुलाकात की। मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे को लेकर प्रदेश में कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे, जिसमें मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर भी चर्चाएं तेज थी।
वहीं अब दिल्ली से लौटे मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि दिल्ली में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई। उन्होंने बताया कि आपदा, पुलिस मॉर्डनाजेशन व किसाऊ डैम के संबंध में बातचीत हुई। मुख्यमंत्री ने कहा है कि उन्होने केंद्रीय गृहमंत्री से उत्तराखंड में आपदा शोध केंद्र निर्माण करने की भी मांग की है।