Home उत्तराखंड एसडीएम का वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सीएम ने ली जानकारी, हादसे के...

एसडीएम का वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सीएम ने ली जानकारी, हादसे के मजिस्ट्रीयल जांच के दिए निर्देश…..

237
SHARE

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लक्सर-रूड़की मार्ग पर एसडीएम लक्सर संगीता कनौजिया के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने हरिद्वार जिलाधिकारी से घटना की जानकारी ली। उन्होंने दुर्घटना में मृतक वाहन चालक की आत्मा को शांति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। साथ ही एसडीएम लक्सर संगीता कनौजिया के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

बता दें कि उत्तराखंड के लक्सर-रुड़की मार्ग पर मंगलवार को भीषण हादसा हो गया। जिसमें लक्सर एसडीएम के चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एसडीएम संगीता कनौजिया की हालत गंभीर बनी हुई है।

गंभीर हालत में एसडीएम को रुड़की के विनय विशाल नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि सिर और जबड़े में चोट लगी है। चिकित्सक एसडीएम संगीता कनौजिया को जरूरी उपचार दे रहे हैं। उन्हें जल्द ही हायर सेंटर रेफर करने की तैयारी है।