उत्तराखंडखास ख़बरदेहरादून

उत्तराखंड में 1 जून से सभी शासकीय कार्यालय 5 बजे तक खुलेंगे।

ख़बर को सुनें

देशभर में इस समय लॉकडाउन-4 लागू है, जिसकी अवधि 31 मई को समाप्त हो रही है। लॉकडाउन-4 में राज्य सरकारों को कई अधिकार दिए गए। जिसके तहत राज्य सरकार स्थिति को मद्देनजर रखते हुए आमजन के लिए लॉकडाउन में कई रियायतें भी दे रही हैं। उत्तराखंड सरकार ने भी प्रदेशवासियों को लॉकडाउन में कई रियायतें दी हैं।

सरकार द्वारा जहां अब बाजार खुलने के समय में को सुबह 7 बजे से शाम के 7 बजे तक कर दिया है, तो वहीं अब 1 जून से सभी सरकारी ऑफिसों को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक खोलने के निर्देश जारी किए हैं। शासकीय कार्यालयों में क व ख के अधिकारीगण शत प्रतिशत तथा ग व घ की उपस्थिति 50 प्रतिशत की जाएगी। प्रभारी सचिव पंकज पांडेय ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।

Related Articles

Back to top button