प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एक बार फिर आइसोलेट हो गए हैं। जिसके चलते एक बार फिर आज होने वाली कैबिनेट बैठक को भी स्थगित कर दिया गया है। दरअसल मुख्यमंत्री के एक औऱ ओएसड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार सीएम के ओएसडी अभय सिंह रावत कोरोना कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मुख्यमंत्री के ओएसडी के सचिवालय स्थित कार्यालय को भी सील कर दिया गया है।
अल्मोड़ा- यहां मिले एकमुश्त 28 कोरोना पॉजिटिव, मोहल्ला सील।
ओएसडी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री एक बार फिर 3 दिन के लिए आइसोलेट हो गए हैं। जिसके कारण आज होने वाली कैबिनेट बैठक को भी स्थगित कर दिया गया है। प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है 1 सितंबर शाम तक प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 हजार पार हो गई है। मंगलवार को प्रदेश में 571 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। देहरादून की बात करें तो मंगलवार को देहरादून में 169 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए थे।
571 नए कोरोना पॉजिटिव, कुल संक्रमितों की संख्या 20 हजार पार।