
उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। प्रदेश में आज दो और कोरोना संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 46 हो गई है। दोनों मामले आज भी देहरादून से ही सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि देहरादून में क्वारंटीन किए गए दो और लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं आज दो और मरीजों को दून अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसके बाद अब तक कुल 13 लोग ठीक हो चुके हैं।