प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में सीएम त्रिवेंद्र के शामिल होने का एक बड़ा कारण है। दरअसल, एक परंपरा सनातन काल से चली आ रही है, जिसे पूरा करने के लिए सीएम त्रिवेंद्र कुंभ में जा रहे हैं। प्रथा है कि जिस जगह पर कुंभ लगता है, उस जगह पर उस प्रदेश का मुखिया या आदि काल में राजा आगामी कुंभ के लिए साधु, संतों और तमाम अखाड़ों को अपने यहां लगने वाले कुंभ में आमंत्रित करने जाते थे।
इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आज प्रयागराज कुंभ में जाएंगे। जहां पहुंचकर वे सभी मंडलेश्वरों से मिलेंगे। इसके साथ ही वहां वे सभी साधु-संतों और अखाड़ों को 2021 में होने वाले हरिद्वार महाकुंभ के लिए आमंत्रित करेंगे।